नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Sakat Chauth Vrat: सकट चौथ 2026 का व्रत इस साल 6 जनवरी, मंगलवार को रखा जाएगा। माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाए जाने वाले इस व्रत का विशेष महत्व संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और संकटों से मुक्ति के लिए माना गया है। ज्योतिष के अनुसार इस बार सकट चौथ पर पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जिनमें भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता है कि सकट चौथ का व्रत चंद्र दर्शन के बिना पूर्ण नहीं माना जाता, इसलिए व्रती महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखकर रात में चांद निकलने के बाद ही व्रत का पारण करती हैं।सकट चौथ 2026 तिथि- चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 6 जनवरी 2026, सुबह 8:01 बजे से चतुर्थी तिथि समाप्त: 7 जनवरी 2026, सुबह 6:52 बजे तकसकट चौथ 2026 शुभ मुहूर्त- लाभ-उन्नति मुहूर्त: सुबह 11:09 बज...