कुशीनगर, जुलाई 10 -- कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र का गांव सिकटिया जुआ खेलने का अड्डा बना हुआ है। वहीं इस इलाके से होकर बहने वाली छोटी नदी के किनारे सिकटिया, दुबौली, देवराजपुर व सवांगीपट्टी गांव के सामने सफेद अवैध बालू खनन भी जोरों पर चल रहा है। ऐसा नहीं कि उक्त कारोबार से हाटा पुलिस अनभिज्ञ है। सूत्र बताते हैं कि जुआ हो या अवैध बालू खनन, यह सब बीट पुलिस के संरक्षण में ही फल फूल रहा है। बालू खनन में क्षेत्रीय लेखपालों की भी भूमिका संदिग्ध है। सिकटिया गांव के प्रधान यमुना सागर सिंह का कहना है कि सिकटिया गांव के सामने स्थित छोटी नदी से हो रहे सफेद बालू खनन के चलते सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि उसर होती जा रही है। लाख मना करने पर कारोबारी मान नहीं रहे हैं और इसके लिए कई बार एसडीएम हाटा से लेकर कोतवाली पुलिस तथा जिला खनन अधिकारी तक शिकायत किया...