सुपौल, जुलाई 23 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि 45 बटालियन के एसएसबी सीमा चौकी न्योर ने सोमवार को स्पशेल गश्ती के दौरान 26.1लीटर नेपाली शराब, बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45 वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंडो-नेपाल की पिलर संख्या 229 से 900 मीटर भारतीय प्रभाग में में शराब की तस्करी होने वाला हैं। एसएसबी सीमा चौकी न्योर ने उप निरीक्षक रमेशचन्द्र के नेतृत्व में विशेष गश्ती पार्टी का गठन किया । चन्हिति स्थान पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर बोरी लाद कर नेपाल से भारत आने की कोशिश कर रहा हैं। गश्ती दल में तैनात जवान ने तस्कर को बाइक और उस पर लदे समनो के साथ घेर लिया। बोरी की तलासी करने पर बोरी में से 26.1लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ। एसएसबी के द्वारा पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम ज...