कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी का शुक्रवार को विस्तार किया गया। इस अवसर पर सऊद खान को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद रिंकू, रामजी गुप्ता, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद माज़िद और मोहम्मद शमशाद सहित कई नेताओं को जिला कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया। नियुक्ति के बाद सऊद खान ने कहा कि वे पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए तन-मन से समर्पित रहेंगे। वहीं जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने विश्वास जताते हुए कहा कि सऊद खान शुरू से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं और सदैव पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनोज सहाय पिंकु सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...