रामपुर, मई 27 -- मुरादाबाद में सोने की तस्करी में टांडा के युवाओं की गिरफ्तारी के बाद खुफिया तंत्र और सक्रिय हो गया है। ऐसे 17 लोग अब खुफिया तंत्र के रडार पर हैं। इनमें सर्वाधिक वे लोग हैं जिन्होंने कई बार सऊदी अरब की यात्रा की है। सऊदी अरब में सोना भारत के मुकाबले काफी सस्ता है। जिसके चलते यहां से सऊदी अरब जाने वाले कुछ लोग लालच में फंसकर गुनाहों की दलदल में जा पहुंचे हैं। पूर्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आ रहे दो तस्करों नदीम और फुजैल निवासी टांडा, बब्बलपुरी, रामपुर को गिरफ्तार किया था। दोनों शातिर 400 ग्राम सोना निगलकर सऊदी अरब से आए थे। बताया जाता है कि दोनों 18 जनवरी को सऊदी अरब से हवाई जहाज से मुंबई उतरे और वहां से ट्रेन से पहले दिल्ली पहुंचे, दिल्ली से बस में बैठकर उनकी रामपुर जाने की योजना थी कि दबोच लिए...