बिजनौर, नवम्बर 7 -- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अकबराबाद से बेगमपुर शादी उर्फ़ रामपुर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों के कार्रवाई की न करने को कहने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उनके सपुर्द कर दिया। गुरूवार की रात को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अकबराबाद से बेगमपुर शादी उर्फ़ रामपुर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान सलीम (40 वर्ष) पुत्र शमीम निवासी ग्राम अकबराबाद के रूप में हुई। पुलिस शव को थाने ले आई। ग्रामीणों के अनुसार, सलीम बीते दो महीने पहले ही सऊदी अरब से लौटा था, जहां वह लंबे समय से ड्राइविंग का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि वह गुरूवार की रात बाइक से कहीं गया हुआ था। राहगीरों ने उसका शव सड़क किनारे पड़ा देखा तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस शव को थाने ल...