नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को समय से पहले ही समाप्त कर दिया और भारत लौट आए। भारत लौटते समय पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का विमान रियाद से लौटते वक्त पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली पहुंचा।दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर थे पीएम मोदी गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे के लिए मंगलवार को जेद्दा गए थे, जहां उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके विमान को सऊदी रॉयल वायु सेना के F-15 लड़ाकू विमानों ने सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर विशेष रूप ...