महाराजगंज, जून 2 -- ठूठीबारी,महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल तहसील के बोदना निवासी युवक सुरेन्द्र पुत्र रामदुलारे (38) की हार्ट अटैक से सऊदी अरब में मौत हो गई। इसी 15 जून को वतन लौटने की उसकी टिकट थी। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सुरेन्द्र करीब ढाई साल पहले रोजी-रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब गया था। 28 मई की सुबह लगभग 9 बजे परिजनों को एक फोन कॉल के माध्यम से यह सूचना मिली कि सुरेन्द्र की सऊदी अरब में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। सुरेन्द्र की पत्नी बासमती (37), दो बेटियां मनीषा (12) और सुनीता (10), तथा दो बेटे मनीष (8) और अमित (6) का बुरा हाल हो गया है। बुजुर्ग माता-पिता बेसुध हो गए हैं। वहीं परिवार का कमाऊ सदस्य था। परिजन अब सरकार से शव को भारत लाने और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...