सुल्तानपुर, जनवरी 5 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र सुरौली निवासी युवक की सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा रविवार शाम ताइफ अरवाह मार्ग पर नमास के पास हुआ। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र सुरौली गांव निवासी सिरताज अली पुत्र इनताब अली करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ड्राइवर की नौकरी के लिए पहली बार सऊदी अरब गया था। जहां उसकी रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक सिरताज अली के पिता लकड़ी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मृतक का परिवार अब शव घर आने का इंतजार कर रहा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...