महाराजगंज, जुलाई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई थाना क्षेत्र के खडखोड़ी गांव निवासी मैनुद्दीन के लड़के रफीक के साथ फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके एक दोस्त से 50 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के पिता मैनुद्दीन ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका बेटा रोजी-रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब के जेद्दा शहर में रहता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके दोस्तों से ठगी शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया साइबर फ्रॉड ने बेटे के एक दोस्त आशुतोष राय से फेसबुक पर बातचीत कर 50 रुपये का ठगी कर ली। इस धनराशि अभिनव कुमार नामक व्यक्ति के बिहार स्थित कैनरा बैंक के खाता में ट्रांसफर करवाया गया है। थानाध्यक्ष अशीष सिंह ने बताया कि ज...