अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सऊदी अरब में रह रहे दोस्त को डिपार्ट करने के बाद उसकी मदद के नाम पर शातिरों ने क्वार्सी क्षेत्र के एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। ठगों ने हूबहू दोस्त की आवाज में उनसे बात कीं और भरोसे में लेकर रुपये ले लिए। मामले में न्यायालय के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन क्षेत्र की तैयब कॉलोनी निवासी डा. महमूद आलम खां के अनुसार छह मार्च की सुबह साढ़े 11 बजे उन्हें फेसबुक पर सऊदी अरब निवासी दोस्त मिनहाज उस्मानी के एकाउंट से मैसेज आया। इसमें लिखा था कि उसे भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। पत्नी व बच्चे अकेले ही सऊदी में रह जाएं,गे जिनका उत्पीड़न किया जाएगा। भारत में अगर ट्रैवल एजेंट को कुछ पैसे न भेजे गए तो पत्नी-बच्चे कहीं के नहीं रहेंगे। इसके ब...