बलरामपुर, अप्रैल 24 -- उतरौला। सऊदी अरब के रियाद शहर में पीओपी के काम कर रहे युवक की मौत के आठ महीने बाद उनकी पत्नी अमीरूनिशा को विधायक राम प्रताप वर्मा ने गुरुवार को तहसील सभागार में चार लाख पांच हजार छह सौ अठ्ठासी रुपए का चेक प्रदान किया है। पत्नी अमीरउन्निशा ने बताया कि उनके पति समीउल्लाह की मृत्यु 13 जुलाई 2024 को रियाद के अस्पताल में हो गई थी। परिवार में पांच लड़की व तीन लड़के हैं। कहा कि शासन ने उनके जरूरत के समय यह धनराशि देकर काफी मदद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...