मेरठ, मई 25 -- मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहलीम के रहने वाले अख्तर से सऊदी अरब रियाद में सुपरवाइजर की नौकरी लगवाने के नाम पर 1,62, 500 रुपये ठग लिए। एक महिला समेत तीन लोगों पर धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली सरहाय बहलीम निवासी अख्तर पुत्र सगीर अहमद ने बताया कि वह नौकरी की तलाश कर रहा था, इसी बीच दिल्ली रोड मेहताब सिनेमा निवासी फैजान से फोन पर बात हुई। उसने सऊदी के रियाद में नौकरी लगवाने की बात कही। फैजान ने दिल्ली दरिया गंज निवासी इमरान उबेदुल्लाह से बात कराई। बताया कि इमरान रियाद में रहता है और उसकी पत्नी में दिल्ली में रहती है। मोबाइल कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी लगवाने और 60-70 हजार रुपये महीना मिलने की बात कही। इमरान की पत्नी सादिया साबिर के अकाउंट में ऑनलाइन 1,62, 500 रुपये की रकम खाते में डलवा ली। नौकरी के लिए ट...