मऊ, अक्टूबर 1 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत भटौली उदमतिया पुनापार निवासी बेरोजगार युवक के साथ ही अन्य युवकों से पंजाब के एक जालसाज ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी नहीं मिलने पर युवक द्वारा पैसे की मांग करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया है। भटौली उदमतिया पूनापार निवासी रोशन राम पुत्र शिवरतन राम ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें बताया है कि वह एक बेरोजगार व्यक्ति है और उसकी मुलाकात करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पंजाब प्रांत निवासी सरदार जगमोहन सिंह से हुई थी। मुलाकात के बाद सरदार ने सऊदी अरब और कनाडा में अपना बिजनेस बताकर अच्छी नौकरी दिलाने का लालच दिया। उसकी बातों पर विश्वास करके मुझ प्रार्थी के अलावा धनजीत द...