मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित रिजवान खान की मां रानी निवासी न्याजुपुरा ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली में न्याजुपुरा निवासी पीड़ित रिजवान खान की मां रानी पत्नी फिरोज ने तहरीर देकर एक आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की मां ने बताया कि आरिफ ने उसके बेटे रिजवान को मोटी तनख्वाह दिलाने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये लेकर सऊदी अरब भेज दिया। वहा पहुँचने के बाद रिजवान को कोई काम नहीं मिला। महिला ने बताया कि अब उसे धमकिया मिल रही हैं। पीड़ित युवक की मां ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी...