बहराइच, अगस्त 7 -- बहराइच, संवाददाता। दो अलग अलग थानों के अलग अलग गांवों की महिलाओं ने फखरपुर थाने में चार कबूतरबाजों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि भारी भरकम धनराशि देकर सऊदी अरब में माल में काम दिलाने का झांसा देकर दो युवकों को भेजा गया। वहां दोनों को ऊंट भेड़ चराने का काम मिला। दोनों युवक बीमार हो गए। इलाज के बजाय उनसे काम लिया जा रहा है। रानीपुर थाने के चाकू जोत के मजरे ताजपुर निवासनी महजबी पत्नी इकबाल के बेटे इमरान, फखरपुर थाने के मोहाई गांव निवासनी जमीरून निशां पत्नी इस्लामुद्दीन का बेटा यासीन आठ जुलाई को सऊदी अरब भेजे गए थे। फखरपुर थाने के फखरपुर निवासी तीन, खालिदपुर निवास एक, इन चारों कबूतरबाजों ने दोनों महिलाओं से उनके बेटों को सऊदी अरब में माल में काम, भारी भरकम मजदूरी का लालच देकर भेजा था। दोनों महिलाओं से डेढ़ ड...