शामली, नवम्बर 17 -- सऊदी में 42 भारतीयों की मौत से पूरे देश में दुख छा गया है। मुस्लिमों ने उमरा करने गए भारतीय की मौत पर दुख प्रकट करते हुए खुदा से उनकी मगफिरत फरमाएं जाने की दुआ मांगी है। सऊदी में उमराह करने गए भारतीयों की बस टैंकर से भिड़ गई। जिसमें 42 भारतीयों की मौत हो गई है। यह बस डीजल टैंकर से टकराई है। टक्कर होने से लगी भीषण आग में सभी लोगों की जलकर मौत हुई है। इसमें 20 महिलाएं व 11 बच्चे भी शामिल हैं। भारतीयों की मौत पर जमीअत उलेमा-ए हिन्द ने दुख प्रकट किया है। सोमवार को कस्बा जलालाबाद में जामिया मिफ्ताहिल उलूम में हादसे में मारे गए लोगों के की मगफिरत के लिए दुआ कराई गई। इसमें जमीअत के जनरल सैकेट्री मौलाना अय्यूब ने कहा कि उमराह करने के लिए जा रहे सभी लोग हैदराबाद के निवासी थे, उनकी मौत से सभी को दुख पहुंचा है। खुदा उनकी मगफिरत फ...