बहराइच, अक्टूबर 1 -- बहराइच, संवाददाता। पांच युवकों को सऊदी अरब में बेहतर काम दिलाने के नाम पर दो ठगों ने 60-60 हजार रुपये ले लिए। कोरियर से भेजा गया वीजा फर्जी निकला। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। कैसरगंज थाने के हसना मुलई गांव निवासी शाहिद अली पुत्र कलीम अहमद उर्फ मारूफ ने बताया कि दिल्ली जामिया नगर के मोहम्मद हसीन उर्फ गुड्डू व अनम राजूददीन ने दिल्ली के लाजपतनगर में दफ्तर खोल रखा है। यह लोगों को सऊदी भेजने के नाम पर सम्पर्क करते हैं। 80 हजार रुपये शुल्क बताते हैं। साठ हजार पहले, बीस हजार वीजा आने के बाद दिल्ली स्थित कार्यालय पर आकर जमा करने को कहते हैं। इनके विश्वास में आकर शाहिद अली, मरौठी निवासी शिवम पाल, जरवलरोड थाने के विसैधा निवासी शहजाद अली, रामगांव थाने के सरपतहा निवासी इमरान, सुल्त...