नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सऊदी अरब के मदीना के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म हो गई। रिश्तेदारों के मुताबिक, यह परिवार शनिवार को भारत लौटने वाला था। परिजन मोहम्मद असलम ने बताया कि सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपनी पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और नाती-नातिनों के साथ मदीना की यात्रा पर थे। उन्होंने कहा कि बस में शेख नजीरुद्दीन, उनके बेटे-बेटियां और पोते-पोतियां समेत कुल 18 सदस्य सवार थे।हादसे में 9 वयस्क और 9 बच्चों की गई जान वहीं, मोहम्मद आसिफ ने बताया कि मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए गए थे। वे करीब आठ दिन पहले रवाना हुए थे। उमराह पूरा हो चुका था और वे मदीना वापस लौट रहे थे। रात करीब 1:30 बजे यह हादसा हुआ, जिसमें बस आ...