काशीपुर, नवम्बर 10 -- जसपुर। पत्नी का गर्भपात कराकर फोन पर सऊदी से तलाक देने के मामले में पुलिस ने पति समेत आठ ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी इरम पुत्री मो. असलम की शादी ग्राम भगतावाला रेहड़ निवासी मौ. हारुन पुत्र जाकिर हुसैन के साथ बीती 15 अगस्त को हुई थी। आरोप है कि मनमुटाव के चलते शादी के दो माह बाद ही उसका पति उसे चकमा देकर सऊदी अरब चला गया। बताते है कि वहां जाकर उसने इरम को फोन पर तलाक दे दिया। आरोप है कि सास साबरी, ससुर जाकिर हुसैन, देवरानी सीमा, नंदोई इस्लामुद्दीन, ननद सईदा ने गर्भवती होने के बावजूद इरम के साथ गाली गलौज, मारपीट की। इससे उसका गर्भ गिर गया। रेहड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र राठी ने बताया कि आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...