संवाददाता, अप्रैल 19 -- यूपी के संतकबीरनगर सऊदी अरब के बूढ़े शेख से युवती शादी करने को तैयार नहीं हुई तो उसके पिता और मामा ने उसकी अस्मत लूट ली। पिता-मामा ने दो लाख रुपये में बूढ़े शेख से लड़की की शादी कराने का सौदा तय किया था। एतराज पर लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी। ऐसा आरोप युवती का है। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसके पिता- मामा पर दुष्कर्म और अन्य चार पर धमकाने का केस दर्ज किया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित लड़की का आरोप है कि करीब दो साल पहले रात में अचानक उसकी नींद खुली तो सुनी की पिता उसकी मां से कह रहे थे कि सऊदी अरब का शेख बूढ़ा भले है, लेकिन दो लाख रुपये देने के लिए तैयार है। सुबह उसके ऐतराज करने पर मां-बाप ने बहुत डांटा-फटकारा। आरोप है कि शाम को उसके मामा आए और बोले कि नहीं...