प्रयागराज, अक्टूबर 25 -- पश्चिम एशिया के रेगिस्तानी देश सऊदी अरब की राजधानी रियाद में काम करने गया प्रयागराज के प्रतापपुर ब्लॉक का युवक अब वतन वापसी की गुहार लगा रहा है। कुछ सप्ताह पहले बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश गया युवक अब सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो जारी कर मदद की अपील कर रहा है। जानकारी के मुताबिक 'अंकित भारतीय' नाम की फेसबुक आईडी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा युवक दरअसल इंद्रजीत है। युवक सरायममरेज थाना क्षेत्र के शेखपुर (छतौना) गांव का रहने वाला है। उसके पिता जयप्रकाश मिस्त्री का काम करते हैं। इंद्रजीत दो भाइयों में बड़ा है। उसकी शादी जून 2020 में कौशांबी जिले के पुराना खोपा गांव की पिंकी से हुआ था। उनके तीन साल का बेटा है, जबकि विदेश जाने के कुछ दिनों बाद इसी महीने उनकी बेटी का जन्म हुआ है। वायरल वीडियो में इंद्रजीत क...