अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यासमीन, तुम ठीक हो न, सभी सुरक्षित हैं...मंगलवार को जिले से हज व उमरा पर गए लोगों के परिजन सऊदी अरब में हुए हादसे के बाद अपनों की राजी-खुशी जानने में व्यस्त रहे। हज कोर्डिनेटर ने सऊदी अरब में हुए हादसे में खत्म हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक जताया। सोमवार सुबह मक्का से मदीना के रास्ते एक बस डीजल कैंटर से टकराकर भीषण आग की लपटों में घिर गई। इसमें 40 से अधिक भारतीय हाजियों की मौत हो गई थी। घटना की सूचना जैसे ही जिले में पहुंची, उमरा पर गए लोगों के परिजनों, रिश्तेदारों में सन्नाटा और बेचैनी फैल गई। हालांकि, सकुशल रहने का पता लगने पर सभी ने राहत की सांस ली। हज कोर्डिनेर हाजी अब्दुल समद ने बताया कि जिलेभर से करीब एक हजार लोग सऊदी अरब गए हुए हैं। हादसे की खबर सुनते ही हज पर गए ल...