गया, मई 31 -- सऊदी अरब में 70 दिन पहले बिजली करंट का शिकार हुए, जफर का शव शनिवार को उनके घर मोहनपुर के रौशनचक पहुंचा। शव के घर पहुंचते ही पत्नी सईदा और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। आसपास के आए ग्रामीणों की आंखें भी नम थी और हर कोई इस घटना पर गहरा अफसोस जता रहा था। बाद में जफर के शव को गांव के समीप मिट्टी मंजिल कर दिया गया। इस संबंध में मृतक के परिजन अनसार खान ने बताया कि 70 दिन पहले सऊदी अरब के नजरान शहर में बिजली मिस्त्री का काम करने वाले जफर विद्युत करंट का शिकार हो गया था। शिकार होने के बाद संबंधित कंपनी की ओर से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया था। बाद में घटना की सूचना सऊदी अरब की संबंधित कंपनी ने दूरभाष पर उसके परिजनों को दी। सऊदी अरब की सरकार ने परिजनों को कहा कि उसके किसी करी...