नई दिल्ली, जनवरी 16 -- पाकिस्तान ने बीते साल सऊदी अरब से एक रक्षा समझौता किया था। इसके तहत यह कहा गया था कि दोनों से किसी भी पर हमला हुआ तो उसे दोनों पर अटैक माना जाएगा और हम साथ लड़ेंगे। इसके बाद अब इस समझौते में तुर्की के भी जुड़ने की अटकलें हैं और इसे अब इस्लामिक नाटो कहा जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने सूडान के साथ एक बड़ी डिफेंस डील की है। वह सूडान को 1.5 अरब डॉलर के हथियार और फाइटर जेट बेचने वाला है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान सऊदी अरब से लेकर सूडान तक इस्लामिक देशों से एक डिफेंस गठजोड़ बना रहा है और यह भविष्य में कैसी शक्ल ले सकता है। रक्षा सामग्री के उत्पादन से जुड़े विभाग का नेतृत्व करने वाले पाकिस्तान के मंत्री रजा हयात हर्राज का कहना है कि हम सऊदी अरब और तुर्की के साथ समझौता करने वाले हैं। इसके तहत तुर्की और सऊदी अ...