मेरठ, अक्टूबर 8 -- किठौर 15 दिन पूर्व सऊदी अरब में सड़क हादसे में जान गवां चुके ललियाना के युवक का मंगलवार दोपहर शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। किठौर का ललियाना निवासी अमजद (19) पुत्र मौलाना अब्दुल जब्बार सऊदी अरब के दम्माम शहर की फॉल्कॉन ट्रांसपोर्ट कंपनी में टैंकर चालक की नौकरी करता था। बीते 23 सितंबर की रात करीब नौ बजे उसका टैंकर क्षतिग्रस्त होकर अलहसा पुल से काफी गहराई में गिर गया। हादसे में अमजद की मौत हो गई। 14 दिन के बाद मंगलवार दोपहर 12:30 बजे अमजद का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। लगभग दो घंटे मदरसा मगजन उल उलूम में शव को अंतिम दशनों के लिए रखा गया। दोपहर 3 बजे गांव के कब्रिस्तान जूड में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। इस दौरान पूर्व विधायक योगेश वर्मा, डा. मनोज अधाना, दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधान और हजारों लो...