मऊ, अप्रैल 27 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना कोपागंज क्षेत्र के खुखुदवां गांव निवासी 30 वर्षीय युवक की कुछ दिनों पूर्व सड़क हादसे में सऊदी में मौत के बाद शव उसके पैतृक गांव आते ही कोहराम मच गया। परिजन शव का अंतिम संस्कार दोहरीघाट स्थित मुक्ति धाम पर किए। बताते चलें कि कोपागंज क्षेत्र के खुखुन्दवा गांव निवासी 30 वर्षीय अमरनाथ पुत्र चौथी प्रसाद 14 माह पूर्व सऊदी अरब एक कंपनी में मैकेनिक के रूप में काम करने के लिए गए थे। जहां उनका विगत दिनों सड़क हादसे में मौत हो गया था। अमरनाथ के पिता चौथी प्रसाद ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार दोहरीघाट के मुक्तिधाम पर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...