गिरडीह, मई 4 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का सउदी अरब से आज शव गांव पहुंचेगा। शनिवार रात तक कोलकाता एयरपोर्ट पर शव पहुंचने की संभावना है। पूर्व मुखिया संतोष रजक एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण पटेल ने बताया कि कोलकाता से शव लाने के लिए यहां से एंबुलेंस कोलकाता के लिए निकल गयी है। रविवार सुबह 10 बजे तक शव के गांव पहुंचने की संभावना है। बता दें कि फलजीत महतो का शव पिछले एक महीने से अधिक समय से सऊदी अरब में पड़ा हुआ था। 30 अप्रैल को उसकी वहां मौत हो गई थी। पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि पीड़ित परिजनों को कंपनी के द्वारा मुआवजा के रूप में 10 लाख रुपए दिए जाने की सहमति बनी है। तीन किस्तों में यह राशि दी जाएगी। एक किस्त में फिलहाल तीन लाख से भी अधिक रुपए परिजनों को दिया गया है।

हिंदी ...