नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में एक यात्री के पास से तस्करी करके भारत लाया गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त किया। जिसे वह अपनी जींस में छुपाकर ला रहा था। यह पुरूष् यात्री सोमवार को सऊदी अरब के रियाद शहर से दिल्ली आया था। इस दौरान जब उसे जांच के लिए रोका गया, तो एक्स-रे जांच के दौरान उसके सामान में कोई संदिग्ध सामान होने की जानकारी नहीं मिली। इस दौरान जब उसे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजारा गया, तब भी किसी तरह की बीप की आवाज नहीं आई, हालांकि संदिग्ध हरकतों के कारण जब यात्री की तलाशी ली गई तो उसकी जींस के कमर वाले हिस्से में छुपाकर रखी गई पीले रंग की दो पट्टियां मिलीं, जो कि सोने की निकलीं। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सोने को केमिकल पेस्ट के रूप में छुपाकर जींस म...