रांची, नवम्बर 1 -- सऊदी अरब में क्रॉस फायरिंग में मारे गए झारखंड के 26 वर्षीय विजय कुमार महतो का शव जल्द भारत वापस लाया जा सकता है। झारखंड के श्रम विभाग ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से संपर्क कर गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के युवक विजय का शव वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विजय कुमार महतो की 16 अक्टूबर को जेद्दा में पुलिस और एक्सटॉर्शन गैंग के बीच हुई फायरिंग में मौत हो गई थी। श्रम विभाग के तहत माइग्रेंट कंट्रोल सेल की टीम का नेतृत्व करने वाली शिखा लाकड़ा ने बताया कि विभाग को गिरिडीह से सऊदी अरब में एक प्रवासी श्रमिक की मौत की सूचना मिली थी और उसका शव वापस लाने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। लाकड़ा ने कहा कि हमने तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क किया। हम जेद्दा पुलिस अधिकारियों से औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संपर्क करने की कोशिश कर रहे...