नई दिल्ली, फरवरी 18 -- यूक्रेन को लेकर सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के बीच बातचीत हो रही है। वहीं यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रूस ने 176 ड्रोन से हमला किया है। इस हमले के बाद 38 अपार्टमेंट खाली करना पड़ हैं। वहीं एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यूक्रेनी सेना ने कहा कि एयरफोर्स ने कम से कम 103 ड्रोन मार गिराए। वहीं 67 ड्रोन अपने टारगेट पर नहीं पहुंच पाए। कुछ जगहों पर ड्रोन गिरने की वजह से आग लग गई। रूस ने इस हमले को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने तथा संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बातचीत शुरू की है। रियाद के दिरियाह पैलेस में हुई यह बैठक ट्रंप प्रशासन द्वारा रूस को अलग-थलग करने की अमेरिकी नीति ...