गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- मोदीनगर। गांव त्योढ़ी 13 बिस्वा निवासी एक युवती से सऊदी अरब में भाई की गिरफ्तारी का डर दिखा कर करीब सवा दो लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव त्योढ़ी 13 बिस्वाा निवासी साईन्दा ने बताया कि भाई हैदर सऊदी अरब में लंबे समय से नौकरी कर रहा है। गत 21 जनवरी को एक अनजान नंबर से फोन आया। काॅल रिसीव करने पर आरोपी ने भाई हैदर की आवाज में बात की। आरोपी ने कहा कि मैं यहां पर जेल में बंद हूं। यदि छुड़ाना चाहती हो तो तुरंत रकम भेज दो। साईन्दा ने बताया कि इसके बाद बताए गए खातों में उन्होंने कई बार में 2.18 लाख रुपये भेज दिए। रकम भेजने के तीन दिन बाद भाई को फोन किया और उससे पूछा कि जेल से कब आया। उसने जेल जाने की बात से इनकार कर दिया। भाई ने बताया कि मैं जेल नहीं गया और काम कर रहा ह...