हमीरपुर, अक्टूबर 1 -- मौदहा (हमीरपुर), संवाददाता। सऊदी अरब में रह रहे बिवांर के हिमौली गांव निवासी युवक ने भड़काऊ पोस्ट का स्टेटस लगाकर मौदहा का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। उसकी पोस्ट को स्थानीय युवाओं ने वायरल कर बड़ा चौराहे पर भीड़ एकत्र कर ली। हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया। छह लोगों को नामजद करते हुए 12 पर रिपोर्ट दर्ज की है। कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सलीम अहमद समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक विनेश गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि बिवांर के ग्राम हिमौली निवासी मोहम्मद सैफ जो वर्तमान में सऊदी अरब में है, उसने भड़काऊ स्टेटस लगाया है। इस स्टेटस को स्थानीय लोग शेयर करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं। बड़ा चौराहा पानी की ...