हमारे संवाददाता, मई 18 -- सऊदी अरब की एक निजी कंपनी में काम कर रहे बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के करीब 300 मजदूर बीते आठ माह से फंसे हुए हैं। गोपालगंज, सीवान, छपरा समेत यूपी और पश्चिम बंगाल के इन मज़दूरों में कुछ ने अपने-अपने परिजनों को वीडियो संदेश भेजकर अपनी तकलीफ बताई है। कहा है कि उन्हें न उचित वेतन मिल रहा है,न ही भोजन। कंपनी ने उन्हें घर लौटने की भी अनुमति नहीं दी है। मजदूरों ने वीडियो जारी कर केंद्र और बिहार सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है। मजदूरों की ओर से भेजे गए वीडियो संदेश के मुताबिक गोपालगंज के थावे प्रखंड के पाखोपली, धमपाकड़, भगवानपुर एकडंगा, फतेहपुर और बालेपुर बथुआ बाजार गांवों के निवासी मजदूर सऊदी अरब की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी ने बीते आठ माह से उन्हें वेतन नहीं दिया है। कई मजदूर...