गाजीपुर, जुलाई 25 -- दिलदारनगर। उसिया गांव के रहने वाले मोहम्मद अरशद अली खान, जिन्हें सऊदी अरब के रियाद स्थित इंटरनेशनल इंडियन पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। पैतृक गांव आने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। शिक्षा के क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत अरशद खान को यह सम्मान उनकी नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के आधार पर भारतीय दूतावास द्वारा सौंपा गया है। अरशद अली खान ने शिक्षकों को वैश्विक शिक्षा प्रणाली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और नवाचार आधारित शिक्षण विधियों पर प्रशिक्षण दिया। कहा कि आज का समय तकनीकी समझ और वैश्विक सोच का है। शिक्षकों को बच्चों में रचनात्मकता, विश्लेषण क्षमता और नेतृत्व कौशल विकसित करने की दिशा में काम करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...