हापुड़, फरवरी 21 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के चार दोस्तों की नौकरी सऊदी अरब के रेस्टोरेंट में लगवाने का झांसा देकर एक आरोपियों ने उनसे 3.20 लाख रुपए ठग लिए। रुपए वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर बाढ़ली निवासी अब्दुल रहमान ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि बेरोजगार होने के चलते उसे नौकरी की तलाश थी। 21 अगस्त 2024 को उसकी मुलाकात गुलजेर अंसारी से हुई। आरोपी ने पीड़ित को सउदी अरब के एक रेस्टोरेंट में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। नौकरी पाने की चाहत में पीड़ित उसके झांसे में आ गया। आरोपी ने पीड़ित को विश्वास दिलाया कि वह उसका वीजा व सऊदी अरब में रहने की व्यवस्था भी क...