हजारीबाग, मई 25 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की मौत शनिवार को सऊदी अरब में काम के दौरान छत से गिरकर हो गई। मृतक धनंजय महतो (32) पिता बैजनाथ महतो प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि धनंजय घर की खराब माली हालत को देखते हुए 11 माह पूर्व कमाने के लिए सऊदी अरब चले गए थे। वह वहां एलएंडटी कंपनी के अधीन ट्रांसमिशन लाइन में हेल्पर के रूप में काम कर रहे थे। काम के बाद सभी मजदूर सऊदी अरब में ताबुक शर्मा रोड स्थित तमामी कैंप परिसर में रहते थे। शनिवार की सुबह धनंजय छत पर स्थित अपने कमरे के बाहर मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान चक्कर खाकर वे छत की बालकनी से नीचे गिर पड़े। हालांकि गिरने के बावजूद वे होश में थे। उन्होंने मोबाइल ...