नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सऊदी अरब में उमराह की यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 42 भारतीयों के मारे जाने की खबर है। इनमें से ज्यादातर यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार और जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और लोगों की पहचान की जा रही है। सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि एक टैंकर से टकराने के बाद बस आग का गोला बन गई।रात में सो रहे थे यात्री जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात में करीब 1:30 बजे के करीब हुआ जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार टैंकर बस से टकरा गया। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैंकर में डीजल भरा हुआ था। ऐसे में बस के टकराते ही उसमें आग लग गई और बस धूं-धूं कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस से धुएं का भयंकर ...