सीतापुर, सितम्बर 15 -- सिधौली, संवाददाता। सऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों रुपयों हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसपी को ऑनलाइन शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना कमलापुर के ग्राम उमरिया, मजरा सुरैचा निवासी अजीज पुत्र वजीर अली ने बताया कि पीड़ित अपने पुत्र रिजवान को रोजी रोजगार के चलते सउदी अरब भेजने के फिराक में था। पीड़ित ने अपने पुत्र को सउदी अरब भेजने में के लिए बाराबंकी के दो एजेंटों से संपर्क हुआ। दोनों को पीड़ित ने दिए गए क्यूआर कोड पर बीमा परमिट का पेमेंट एक लाख पचहत्तर हजार रुपये ले लिया, जिसकी आनलाइन रसीदें भी है। पीड़ित के पुत्र रिजवान व पीड़ित से दोनों एजेन्टो की कार्य ड्यूटी तय थी कि 15 सौ रूपया प्रतिमाह तथा खाना। जब प्रार्थी अपने पुत्र रिजवान को दिल्ली भेजा तो दोनों एजेन्टो ने कार्य व पेमेन्ट का एग्रीमेन्ट 14 सौ र...