मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब भेजने का लालच दिखाकर आरोपियों ने पीडित के बैंक खाते से 1.74 लाख रुपए का लेनदेन कर दिया। जिस कारण बैंक ने उसका एकाउंट फ्रिज कर दिया। पीडित ने साइबर थाने में मामले में शिकायत की। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी नदीम सऊदी अरब में तीन साल नौकरी करने के बाद घर लौट आया था। यहां उसने जनसेवा केन्द्र चलाया, लेकिन मुनाफा न होने पर उसने फिर सऊदी जाने का प्लान बनाया। युवक नौमान ने उसे सऊदी भेजने की बात कही थी, लेकिन किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद शाहबाज निवासी इदरीशपुर बड़ौत का फोन आया और कहा कि यदि सऊदी अरब जाना चाहते हो तो नोएडा आकर उससे मिलो। नदीम ने बताया कि नोएडा के एक होटल में उसकी मुलाकात शाहबाज, पोनू न...