मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सऊदी अरब नौकरी करने गए मो. सैफ अली (28) की मौत हो गई। घटना तीन मार्च की बताई गई है। मृतक का शव रविवार को पैतृक गांव कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां बासुदेवा पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को देखने के लिए वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मो. सैफ के पिता मो. नौशाद ने बताया कि वह तीन वर्ष पूर्व सऊदी अरब के रियाद स्थित एक कंपनी में नौकरी करने गया था। वहां तीन मार्च को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उन्होंने अपने पुत्र के शव को गांव लाने की इच्छा जताई थी। जिप सदस्या प्रतिनिधि मोहन केसरी, मुकेश शाह, सुनील राय, मुन्ना सिंह सहित अन्य लोगों ने शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...