नई दिल्ली, जून 9 -- सऊदी अरब ने भारतीयों की यात्रा पर कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया है। भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने ऐसी किसी भी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को सऊदी अरब की यात्रा करने वाले भारतीयों पर किसी भी प्रतिबंध की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, "सऊदी सरकार ने इस मामले पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। प्रथा के अनुसार हज के सीजन के दौरान, भीड़भाड़ को व्यवस्थित करने के लिए कुछ समय के लिए वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए जाते हैं, जो हज के खत्म होते के साथ खत्म हो जाएंगे।" इससे पहले सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सऊदी अरब ने भारत समेत एक दर्जन देशों के लिए ब्लॉक वर्क वीजा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। हालांकि सूत्रों की माने तो यह प्रतिबंध मई 2025 से ...