जेद्दा, जून 30 -- सऊदी अरब को एक कट्टर इस्लामिक मुल्क के तौर पर दुनिया में देखा जाता है। लेकिन दुनिया के बदलावों और आधुनिक जिंदगी के आकर्षण ने सऊदी अरब में भी बदलाव की लहर ला दी है। हालात यह हैं कि तेजी से ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ रही है, जो शादी नहीं करना चाहते। ऐसे लोगों में लड़कियों की संख्या भी पर्याप्त है, जो शादी को ना कर रही हैं। इसी विषय को लेकर सऊदी अरब में एक पैनल का गठन हुआ है, जो शादियों की गिरावट के कारणों की पड़ताल करेगा। 'शादियों में क्यों हो रही कमी' शीर्षक से पैनल एक रिपोर्ट तैयार करेगा। अब तक पैनल ने जो पाया है, उसके मुकाबिक प्यार, कमिटमेंट जैसी चीजों में कमी आई है। इसके कारण भी शादियों की संख्या घट रही है। पैनल ने कई जगहों पर इस मसले पर सेमिनार भी किए हैं और युवाओं की काउंसिलिंग का प्रयास किया गया है। अरब न्यूज की रिपोर...