सुल्तानपुर, जून 26 -- रोजी-रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब जाने के लिए तमाम लोग हो रहे हैं ठगी का शिकार हलियापुर, संवाददाता हलियापुर थाना क्षेत्र के गौहनिया मजरे हलियापुर निवासी उमेश तिवारी सात जून को दुबई के दम्माम शहर में दलालों के जरिए नौकरी के लिए गया। वहां जिस काम के लिए उसे भेजा गया वह काम नहीं मिला। कुछ दिनों बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने एक वीडियो बनाकर अपनी व्यथा बताई है। यह वीडियो उसने यहां के प्रभात सिंह को भेजा है। वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में बताया कि उसे मुंबई से सऊदी अरब भेजा गया। सऊदी एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर दूरी पर शफुवा नाम की जगह है, जहां पर एक कंपनी है। वहां पर मुझे काम पर लगाया गया है। हमें बंधक बनाकर प्रताड़ित व मारपीट की जाती है। भारत सरकार के नाम वीडियो जारी कर पीड़ित ने आप बीती बताते हु...