नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ और समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार देर रात बातचीत जारी रहेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मोदी शाम को सऊदी अरब के 'क्राउन प्रिंस' एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा सहित हज से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इन समझौतों में दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने को बताया, 'रियाद में सोमवार देर...