लखनऊ, अक्टूबर 11 -- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से शनिवार को सऊदी अरब की कंपनी एक्सपर्टीज ग्रुप के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इसमें यूपी में संभावित निवेश योजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रतिभा, बाजार और अवसरों की भरमार है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जफर सरेशवाला ने किया, जिनके साथ मोहम्मद अंशिफ (मुख्य रणनीति अधिकारी), केएस शेख (मुख्य परिचालन अधिकारी) और हैदर अब्बास सैयद (बिजनेस डायरेक्टर) उपस्थित रहे। टीम ने उत्तर प्रदेश में एक वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई। इससे 500-1000 बैंक-ऑफिस पेशेवरों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य में एक विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना भी साझा की गई। औद्योगिक विकास मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए निवेश...