नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- सऊदी अरब में सोमवार को हुए भयंकर बस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गी है जिनमें से 42 भारतीय थे। मरने वालों में 18 लोग एक ही परिवार के थे। उमराह के लिए निकले परिवार की तीन पीढ़ियां एक झटके में उजड़ गईं। वहीं यात्रियों में केवल एक शख्स की जान बच पाई है जिसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में जिंदा बचे मोहम्मद अब्दुल शोएब की भी हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मक्का से मदीना जाने वाली बस में अब्दुल ड्राइवर सीट के पास ही बैठे थे। मदीना से थोड़ी ही दूर पर बस एक डीजल के टैंकर से टकरा गई। दरअसल अब्दुल को रात में नींद नहीं आ रही थी। इसलिए वह ड्राइवर से बात करने के लिए उनकी सीट के पास चले गए। हादसे के बाद शोएब ड्राइवर के साथ खिड़की से बाहर कूद गए। वहीं बाकी के यात्री सो रहे थे। अचानक हुए हादसे के...