वाराणसी, मई 31 -- बड़ागांव, संवाद। रसूलपुर गांव की युवती को पति ने सउदी अरब में नौकरी लगने के बाद काली बताकर छोड़ दिया। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से की। सीपी के आदेश पर बड़ागांव थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया। रसूलपुर निवासी मैनूद्दीन अंसारी ने बताया कि उनकी पुत्री शाइस्ता बानो का विवाह 17 मई 2023 को जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी लुकमान अंसारी के पुत्र शादाब अंसारी से हुआ था। शादी में सामार्ध्य अनुसार उपहार और गृहस्थी का सामान बेटी को दिया था। कुछ माह बाद दामाद की नौकरी सउदी अरब में लग गई। वह विदेश चला गया शाइस्ता ससुराल में रह रही थी। दामाद की नौकरी लगने के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर बेटी को प्रताड़ित ने लगे। उसके रंग क...