बहराइच, फरवरी 12 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। सऊदी अरब स्टेट रियाद जेद्दा सफर की जेल में बंद मिहींपुरवा के तीन युवकों के वतन वापसी को लेकर पीड़ित परिवार ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की है। वतन वापसी के दौरान ही तीनों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। इसकी सूचना मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए हैं। थाना क्षेत्र के रहने वाले राहत अली पुत्र रईस अहमद ,अवूबक्र पुत्र मोईन अहमद व यासीन पुत्र मोहम्मद आदिल 31 अक्टूबर 2024 को सऊदी अरब स्टेट रियाद गये थे। वहां उसे फूड डिलीवरी करने का काम मिला था। काम मिलने के समय हैंगरकंपनी के संचालकों द्वारा बताया गया था कि 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में फूड डिलीवरी करना है। लेकिन धीरे-धीरे 300 से 400 किलोमीटर के दायरे में मोटरसाइकिल द्वारा फूड डिलीवरी का काम कराया जाने लगा था। डिलीवरी कर वापस आने के बाद...