मऊ, मार्च 17 -- मऊ। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी और राज्य युवा पुरस्कार प्राप्त यतीन्द्रपति पाण्डेय विदेश की जेलों में बंद बेगुनाह भारतीय को छुड़ाने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य पुरस्कार प्राप्त यतीन्द्रपति पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बलिया के बेल्थरा निवासी चन्द्रिका यादव जो लगभग चार वर्ष से सऊदी अरब की जेल में निरुद्ध हैं उसकी बहन गीता यादव उनके आवास पर आकर बेगुनाह भाई की रिहाई के लिए गुहार लगाई है। राज्य पुरस्कार विजेता यतीन्द्र पति ने बताया कि वे विदेश विभाग से सम्पर्क करके रिहाई के लिए सार्थक पहल करेंगे। यतीन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वह इसके पहले भी विदेश की जेलों में निरुद्ध बेगुनाह भारतीयों की रिहाई के लिए सार्थक पहल कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...